Khud Ka Blog Kaise Banaye Free Me (खुद का ब्लॉग कैसे बनाए फ्री में)

वेबसाइट कैसे बनाये:

Online बहुत से platfoms है ब्लॉग बनाने के लिए लेकिन मैं आप सभी को blogger और wordpress ही recommend करूँगा क्यूंकि यह best platforms है ब्लॉग बनाने के लिए. Blogger google company की ही एक service है जो बिलकुल मुफ्त है लेकिन wordpress में आपको hosting और domain के पैसे लगते है. अगर आप blogging में नए है तो आपको भी blogger से ही शुरुवात करनी चाहिए बाद में आप चाहे तो wordpress पर move कर सकते हो. मैं इस post में आपको blogger की ही जानकारी आपको देने जा रहा हूँ जिसका कारण मैं आपको ऊपर बता चूका हूँ. So friends चलिए जानते है वेबसाइट कैसे बनाये वो भी बिना किसी programming knowledge के बिलकुल मुफ्त

1) सबसे पहले अपने computer में chrome browser open करे. आप किसी भी browser का use कर सकते हो लेकिन मैं chrome browser ही सभी को recommend करता हूँ

2) Address bar में आपको blogger.com  enter करना है और blogger website पर आ जाना है
3) फिर उसके बाद आपको क्रिएट नियु ब्लॉग पे क्लिक करना है
4) फिर एक न्यू विंडोज खुलेगी उसमे आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है
5) फिर अगले पेज पर  आपको नाम डालना है (याद रहे ये नाम आपके ब्लॉग के टॉप पेज पे आएगा)
6) फिर आपको ब्लॉग टाइटल डालना है और कंटीन्यू कर देना है
7) आपका ब्लॉग बनके तैयार है
8) अब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखे और पब्लिश करे


Happy To Help

Comments

Popular posts from this blog

गूगल पर अपनी फोटो कैसे डालें (How To Add My Photo On Google)

यूट्यूब पे सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं (How To Increse YouTube Subscriber)

YouTube Subscriber Kaise Badhaye (यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं)